2022 मे फेसबुक से पैसे कमाने 15 तरीके जानिए हिंदी मे | Facebook Se Paise Kaise Kamaye In Hindi (2022)
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके | Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2022 | How To Earn Money From Facebook In Hindi | Make Money Using Facebook In Hindi | फेसबुक से पैसे कमाने के आसान तरीके
FB से पैसे कैसे कमाए? दोस्तो ऐसा कोई काम हो जिसे करने के लिए आपको मजा आता है, और उस काम को करने के लिए आपको पैसे भी मिले तो क्या आप उस काम को करना पसंद करेंगे?
अगर आपने हाँ मे जवाब दिया है, तो आपको इस लेख को अंत तक पुरा पढना चाहिए.
नमस्कार दोस्तो, स्वागत है हमारे आज के लेख में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए. दोस्तो इस लेख मे हम बात करेंगे (Meta) Facebook se paise kamane ke tarike के बारे मे. अगर आप फेसबुक के उपयोग करता है और चाहते है पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना तो हामारे साथ इस पोस्ट के अंत तक बने रहिए
Table of Contents
Facebook (Meta) क्या है
दोस्तो आज फेसबुक को कौन नही जानता, शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने कभी Facebook के बारे मे सुना होगा. अगर आपको पता नही की Facebook क्या है, तो हम बता दे की Facebook एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसपर आप कनेक्ट होकर अपने दोस्त, सहकर्मी, परिवार के लोगों के साथ चित्रों, संगीत, वीडियो और लेखों के साथ-साथ अपने स्वयं के विचारों और विचारों को साझा कर सकते है.
फेसबुक के माध्यम से आप ऑनलाइन ऐसे लोगों से संपर्क कर सकते हो जिन्हे आप जानते नही और उनसे आप अपनी पहचान बना सकते हो. Facebook को 2004 मे विशेष रूप से कॉलेज छात्र के लिए बनाया गया था लेकिन इसकी बढती प्रसिद्धि के कारण अब हर आम व्यक्ति Facebook (Meta) का इस्तेमाल करने लगा है.
फेसबुक उपयोगकर्ता विचारों में योगदान कर सकते हैं और अन्य लोगों के साथ बातचीत में शामिल हो सकते हैं जो समान या अलग-अलग इंटरेस्ट को साझा करते हैं.
दोस्त अब बात करते है फेसबुक से पैसे कमाने की तो आईये जानते है.
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके | (Meta) Facebook Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो क्या हो अगर ऐसा कोई तरीका हो जिससे करने के आपको पैसे मिले और मजेदार बात तब हो जब वह काम आप करे तो आपको यह महसूस भी ना हो की आप कोई काम कर रहे है.
फेसबुक मे हम अपना बहुत सा समय जाया करते है, तो आप इसी समय का उपयोग आप निम्नलिखित तरीको को फॉलो करके आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते हो.
i. Facebook Page से पैसे कमाए
अगर आपके पास Facebook Page है जिसपर 5000 से लोगों के जरिये किये गए Like/Followers है तो आप आसानी से Facebook Page से पैसे कमा सकते है.
Facebook Page पर आप किसी कंपनी के Affiliate लिंक को शेअर करके पैसे बना सकते हो या खुद के प्रोडक्ट को बेच कर भी पैसे कमा सकते हो.

जब आपके FB Page पर अच्छे खासे Follower हो जाते है तब आपने पेज को बेच कर पैसे कमा सकते हो. 1 लाख+ Like वाले पेज की कीमत लगभग ₹20,000 के अधिक से बेच सकते हो.
Facebook Page को ग्रो कैसे करे?
- fb page को ग्रो करने के लिए सबसे पहले अपनी Niche को निश्चित करो. आप किस Topic पर fb पेज को बनाना चाहते है.
- अपने पेज पर Regular रूप मे Audience को Valuable Content दो.
- अन्य लोगों से संपर्क बनाओ और उनसे सीखते रहो.
- जैसे जैसे आपका FB Page बढेगा वैसे आप अधिक कमाई कर सकोगे.
ii. Facebook Marketplace से पैसे कमाए
Facebook Marketplace किसी भी विक्रेता के लिए अपने उत्पाद को बेचने के लिए बहुत ही बढिया जगह है. आपको Fb Marketplace पर कई ऐसे खरीददार और विक्रेता मिल जायेंगे जो प्रोडक्ट को खरीदने आते है और प्रोडक्ट को बेचने आते है.
Facebook Marketplace यह छोटे बिजनेसेस, व्यापारी, उद्योजक के लिए ग्राहक को लाने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म. अगर बात करे फेसबुक से पैसे कमाने की तो यदि आपके पास कोई प्रोडक्ट जिसे आप बेचना चाहते हो तो Fb marketplace की मदद से उसे बेच कर पैसे कमा सकते है.
यदि आपके पास कोई उत्पाद नही है फिर भी किसी Reselling App जैसे Meesho, Shop 101 जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से आप Fb Marketplace पर Reselling करके पैसे कमा सकते है.
यह भी पढे 👉 1. Best Reselling App In india – भारत में बेस्ट रीसेलिंग ऐप
2. Reselling Business कैसे करते है?
iii. Fb Group से पैसे कमाए
FB Group जिसमे हम जैसे एक समान Interest वाले अन्य लोग मिलते है. जैसे आपको Study/Motivation मे इंटरेस्ट है तो आप इससे संबंधित fb Group बनाते हो तो आपके इस Group मे ज्यादा से ज्यादा वह लोग जुड़ेंगे जिन्हे भी Study/Motivation मे इंटरेस्ट है.

जब आप किसी Niche पर FB Group बना लेते है तब आपको Group को बनाये रखने के लिए अपने ग्रुप मेंबर को हमेशा Engage करके रखना होगा. उसके लिए आपको हमेशा नई पोस्ट, Images, Question, Poll को समय समय पर शेअर करते रहना होगा.
अब बात करे FB Group से पैसे कमाने की तो इसमे आप, Affiliate Marketing, Sponsored Post, अपने किसी भी Product को सेल करके पैसे कमा सकते हो.
iv. Facebook Sponsored Post से पैसे कमाए
जब आपके Fb पेज या Group पर पर ज्यादा से ज्यादा Follower बढ जाते है तब आपको Sponsored Post के लिए Offer आते है जिससे की आपके लिए एक और जरिया हो जाता है fb से पैसे कमाने का.
आपने अपने Fb Group और Fb पेज को बहुत मेहनत बढा किया, उसपर आपने अच्छे मात्रा में Follower बना लिए (कम से कम 10,000) तो अब कंपनियों से उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए ऑफर आते है.
कंपनियों के जरिये उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट करने को ऑफर को Sponsoredship कहते है. इसी Sponsoredship से अब आप फेसबुक पर पैसे कमा सकते हो.
v. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate Marketing मे जब आप अपने Affiliate Link के जरिये किसी विक्रेता का सामान बेचने के लिए सहायता करते हो तब आपको उस विक्रेता से कुछ Commision मिलता है इसे ही Affiliate Marketing कहते है.
बहुत से ऐसे कंपनी है जो खुद के सामान को बेचने के लिए Affiliate का उपयोग करती है इसमे Amazon सबसे बड़ा Affiliate है. आपका Group या Page जिस से Niche संबंधित है उससे Releted प्रोडक्ट को आप प्रोमोट करना शुरू करो. जिस किसी को आपके प्रोमोट किये हुए प्रोडक्ट की जरूरत होगी वह आपके Affiliate link से खरीदेगा तो आपको उस Sell पर कुछ कमिशन मिलेगी. इस तरह से Affiliate Marketing के जरिये Facebook से पैसे कमा सकते हो.
यदि आपका यह सवाल है कि Affiliate Marketing को Join कैसे करते है तो जिस किसी Niche के प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते है उस कंपनी के Affiliate को इंटरनेट पर सर्च करो जैसे Amazon + Affiliate.
vi. Facebook Page/Group Sell करके पैसे कमाए
Facebook से पैसे कमाने के तरीके मे आप अपने Facebook Page/Group Sell करके भी पैसे कमा सकते हो.
Facebook Page/Group को Grow करना, उसपे Member को जोड़ना बहुत Time Taking काम है. कुछ लोगों को पहले से Grow हुआ हुआ FB Page चाहिये होता है जिससे की उन्हे कम वक़्त मे अच्छे प्रॉफिट हो सके इसलिए वे पहले से अच्छा Grow हुआ Facebook Page/Group को खरीदना पसंद करते है.
यदि आपके Page/Group पर पहले से अच्छे Follower है तो आप उन लोगों को अपना Page/Group बेच सकते हो और जितने ज्यादा Follower/Likes होंगे उतने अधिक की कमाई कर सकते हो.
vii. Meta In-Stream Ads से पैसे कमाए
वीडियो निर्माताओं को अपने वीडियो के दरम्यान In-stream विज्ञापन शामिल करके पैसा कमाने में मदद करते हैं. In-stream Ads मे Short Video और Image का प्रयोग करके विज्ञापन दिखाया जाता है.
इस विज्ञापन के जरिये Creators अपने दर्शकों को दिखाए गए वीडियो विज्ञापनों मे से कमाई का कुछ हिस्सा मिलता है. दर्शकों को वीडियो देखना जारी रखने के लिए पूरा विज्ञापन देखना पडता है.
Eligiblity:
i. In-stream ads को आप सिर्फ Facebook Page पर ही चला सकते है. जिसमे आपकी Age 18+ से अधिक होनी चाहिये.
ii. आपके वीडियो पर (Including Live Video) पिछले 60 दिनों मे कम से कम 60,000 मिनट का Watch Time होना चाहिये.
iii. आपके fb page पर कम से कम 10,000 Follower होने चाहिये.
viii. FB Subscription से पैसे कमाए
FB Subscriptions आपके पेज के विशेष लाभ को प्राप्त करने के लिए और आपके Page को Support करने के उद्देश्य से आपके Fan हर महीने आपको भुगतान करते है.
आप Fan Subscription मे अपने विशेष समर्थकों को विशेष लाभ के तौर पर उन्हे exclusive content, personal interactions और merchandise discounts प्रदान कर सकते हो.
Eligibllity
i. आपके fb page पर 10,000 Follower और 250+ Return Viewers होने चाहिये.
ii. 50,000 से भी की Post Engagement होनी चाहिये और 1,80,000 से ज्यादा मिनट के देखे जाने वाला watch time होना चाहिये.
Fan Subscriptions का उपयोग क्यों करें?
• Supporter अपने पसंदीदा Creators को समर्थन करने के लिए उत्सुक रहते है.
• वे आपके उपर विश्वास करते है.
• वे आपसे जुडना चाहते है.
ix. Branded Content से पैसे कमाए
एक और तरीका जिससे आप फेसबुक पर पैसा कमा सकते हैं. आप ब्रांडों के साथ साझेदारी करके अपने दर्शकों को आप “ब्रांडेड कंटेंट” दे सकते हो.
ब्रांडेड कंटेंट एक creators या प्रकाशक की सामग्री है जो value के आदान-प्रदान के लिए एक Business Partner से प्रभावित होती है.
x. Facebook Ads से पैसे कमाए
आपके पास कोई प्रोडक्ट है, सामान है जिसे आप बेचना चाहते हो तो आप Facebook Ads के जरिये बेच सकते हो. वैसे किसी भी उत्पाद को बेचने के लिए FB Marketplace Platform पहले से जो की Free मे आपको पुराया गया है.
लेकिन Facebook Ads मे आपको पैसे Invest करने की जरूरत होती है. इसमे आप अपने प्रोडक्ट के लिए Ads चलाते हो, ग्राहक को Target करते हो, और Sell लाकर FB से पैसे कमाते हो.
आपको किसी भी तरह के Ads चलाने से पहले, चाहे वह Google Ads हो या फिर वह Facebook Ads आपको पहले से ही Ads चलाने की जानकारी होना आवश्यक होता है.
xi. Refer&Earn करके पैसे कमाए
दोस्तो Refer&Earn करके आप घर बैठे पैसे छाप सकते हो. फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर कई लोग हर दिन Active रहते है. इसे Use करते है. अगर हम Refer&Earn की बात करे तो कई ऐसे नई आये हुए बिजनेस और कंपनिया होती है जिन्हे शुरुआती समय मे ग्राहक चाहिये होते है इसके लिए वे अलग-अलग तर्कीबे आजमाते है.
ऐसे ही तर्कीबे है Refer&Earn. इस प्रोग्राम के तहत जब कोई User दूसरे user को किसी प्लेटफॉर्म पर बुलाता है, उससे उस प्लेटफॉर्म पर Refer&Earn लिंक से Sign Up करवाता है तो पहले user को इसके पैसे मिलते है.
जैसे यदि आप मेरे इस लिंक से https://coinswitch.co/in/refer?tag=5kKuw CoinSwitch Kuber (Get ₹100) App को Download करते हो तो आपको KYC को पुरा करने के बाद आपको ₹100 और मुझे ₹150 मिलेंगे.
इसी तरह आप अन्य प्लेटफॉर्म को Reffer करके पैसे कमाना चाहते हो तो आप FB पर उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेफर करके पैसे कमा सकते हो.
xii. URL Shortner से पैसे कमाए
URL Shortner ऑनलाइन पैसे कमाने का एक तरीका है जिसमे आप किसी भी URL को Short करके उससे पैसे कमाते हो.
URL Shortner आप जिस URL को short कीये होते है उस लिंक को अपने Group मे Share करते है, जब भी कोई इस लिंक पर क्लिक करेगा तो उस Link पे कुछ Ads दिखते है. जब URL Shortner वेबसाइट का इस्तेमाल करते हो तो उस वेबसाइट से आपको उसके कुछ पैसे मिलते है.
इस तरह Short किये गये URL को अपने Fb पर share करके पैसे कमा सकते हो. URL Shortner वेबसाइट मे 😁
xiii. Products/Merchandise Sell करके पैसे कमाए
Merchandise मतलब आपका खुद का एक ब्रांड लोगो रहता है जिसे आप बेचते हो. Merch मे आप Cup, T-shirt आदि बेच सकते हो.

जैसे आपके Fb page या Group मे Member हो जाते है जो आप पर भरोसा करते हो ऐसे लोगो को आप अपने Mechandise को sell करते हो. वह आपके Support के लिए आपके Brand को प्रोमोट करते है.
xiv. Facebook Account Manage करके पैसे कमाए
आज के समय मे अधिकतर व्यवसाय अब ऑनलाइन हो गए है और आने वाले समय मे भी अधिकतर बिजनेस अब ऑनलाइन वाले ही होगे. ऐसे व्यवसायियों को ग्राहक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन ही आना होगा.
आपको शायद पता होगा आज के टाइम मे ज्यादातर लोग अपने मोबाइल और सोशल मिडिया पर वक़्त बिताते है. और ऐसे में इन बिजनेस को ग्राहक सबसे ज्यादा मिल सकते है सोशल मिडिया से.
ऐसे मे बहुत सी कंपनिया अब खुद की ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने लगी है. इन कंपनी के, बिजनेस के सोशल मिडिया को हैंडल करने के लिए आप इनसे Freelancer के तौर पे पूछ सकते हो.
इन व्यवसायियों के सोशल मीडिया को Manage करके पैसे कमा सकते हो. Sendible के अनुसार, सोशल मीडिया Maneger की Average सैलरी सालाना $45,000 per year होती है.
यदि आपको सोशल मिडिया के बारे मे बारे मे बहुत अच्छी जानकारी है, आपको सोशल मिडिया का इस्तेमाल करके ग्राहक बनाना आता है तो सोशल मीडिया मैनेजर Facebook Account Manage करके पैसे कमा सकते हो.
xv. FB से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लाकर पैसे कमाए
क्या आपके पास कोई वेबसाइट या Blog है जिससे आप पैसे बनाते हो?
क्या आप अपने ब्लॉग पर अधिक की कमाई करने कुछ Extra Traffic चाहते है?
आपका इन सबका जवाब हां मे है तो आपको FB को अभी से ईस्तेमाल करना शुरू कर दो.
दोस्तो fb पर हर रोज कम से कम 1.93 billion visitors Active होते है. इस मे से कुछ लोग आपके साइट पर Enter होते है तो आप आपके वेबसाइट के अलग अलग Monetisation के प्रक्रिया के तहत आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो.
xvi. Facebook (Meta) के Share मे Investing के पैसे कमाए
आपके लिए यह तरीका थोडा अलग लगा होगा. इस तरीके को फॉलो करने के लिए आपके पास शुरुआत मे निवेश करने के थोड़े बहुत पैसों की जरूरत पड़ती है.
जैसे अगर मनलो आपको FB से अन्य तरीके से पैसे की Income नही हो रही तो भी आप इस तरीके का उपयोग करके आराम से पैसे कमा सकते हो.
दोस्तो FB अमेरिका की कंपनी है. आपको लगता है की FB भविष्य मे और Grow करेगी तो इस कंपनी के कुछ हिस्सेदारी (Share) खरीदकर आप पैसे कमा सकते हो.
IND money App से आप Fb के Share को खरीद सकते हो. Forign मे निवेश करने का एक और फायदा यह है की आपको Rupee Depriciation की भी फायदा होगा.
अभी Download करे IND Money App
(FAQ) How To Earn Money From Facebook In Hindi
- फेसबुक से हम कितने पैसे कमा सकते है?
आपकी कमाई हमेशा आपके मेहनत पर निर्भर करती है. यदि आपके पास High Paying Skill है तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है.
(Conclusion) FB Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai
दोस्तो यह थे कुछ तरीके जिससे आप Facebook का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हो. आशा करते है आज की हमारी यह पोस्ट फेसबुक से पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आये होगी.
इस लेख से आपको जरा सी भी मदद मिली होगी तो आप हमारा हौसला बढ़ाने के लिए इस लेख को आपके Group, परिवार, दोस्तो के साथ शेअर कर सकते है. हम आपके लिए इसी तरह के बेहतरीन लेख भविष्य में लाते रहेंगे.
आपने अपना बहुमुल्य समय हमारे लेख को पढ़ने के दिया इसे लिए हमारी Team आपका धन्यवाद करती है.
अगला लेख आप किस Topic पर चाहते है हमे Comment मे बताये. अगले Post मे हम आपके नाम को लेख के साथ प्रदर्षित करेंगे. धन्यवाद 🙏
Comment करे की इस लेख मे आपको सबसे यूनीक आइडियाज कौनसा लगा
यह भी पढे:
3. स्टूडेंट के लिए बेस्ट बिजनेस आइडियाज